भिलाई @news-36. नगर पालिक निगम, रिसाली के आठ एल्डरमैन के मनोनयन को शून्य घोषित कर दिया है।नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अवर सचिव ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। ऐल्डरमैन की नियुक्ति को नियम विरुद्ध होने की वजह से शून्य घोषित कर दिया है। अवर सचिव एच आर दुबे के आदेशानुसार आयुक्त प्रकाश सार्वे ने विभागीय आदेश जारी किया है।
इनकी नियुक्ति नियम विरुद्ध
विलास बोरकर, प्रेम साहू, फकीर राम ठाकुर, तरुण बंजारे, अनुप डे, किर्ती लता वर्मा, संगीता सिंह, और डोमार देशमुख की नियुक्ति नियम विरुद्ध होने की वजह से शून्य घोषित किया गया है। बता दें कि शासन ने सितंबर 2020 में नामांकित पार्षद (एल्डरमेन) की नियुक्ति आदेश जारी किया था।इसके बाद से वह निगम में काम कर रहे थे। निगम प्रशासन की ओर से उन्हें प्रतिमाह 7500 रुपए मानदेय का भुगतान भी किया जा रहा था।
बड़ा सवाल
सवाल यह है कि नियम विरुद्ध 10 माह तक एल्डरमैन को जो मानदेय दी गई है, उसकी रिकवरी किया जाएगा या नहीं ।