75 वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने 24 से 26 मार्च तक चलेगा हीरक जयंती समारोह
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शुक्रवार को निवास कार्यालय में भूतपूर्व छात्र समिति शासकीय विज्ञान महाविद्यालय रायपुर के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने महाविद्यालय के हीरक जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का आमंत्रण दिया।
उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि इस वर्ष शासकीय विज्ञान महाविद्यालय रायपुर के स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं । इस 75 वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने 24 से 26 मार्च तक विज्ञान महाविद्यालय में हीरक जयंती समारोह आयोजित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने भूतपूर्व छात्र समिति शासकीय विज्ञान महाविद्यालय रायपुर के सदस्यों को महाविद्यालय की हीरक जयंती पर बधाई देते हुए उन्हें इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय ने छत्तीसगढ़ में विज्ञान की शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया है।
कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद स्कूल घुघुवा के प्राचार्य को प्रभार से हटाया
क्या आप बता सकते हैं छत्तीसगढ़ के देसी नस्ल के मुर्गी के नई ब्रीड को किस नाम से जाना जाएगा ?
इस महाविद्यालय से उत्तीर्ण छात्र आज देश और दुनिया में अपना सार्थक योगदान दे रहे हैं। इस अवसर पर भूतपूर्व छात्र समिति शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय रायपुर के शकील साजिद, बलबीर, विकास पाठक, राजीव श्रीवास्तव, प्रमोद देशपांडे, काजी नूर सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की सुरक्षा में बड़ी चूक,देवेंद्र यादव की टीम ने संभाला मोर्चा
गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगारी भत्ता समेत की महत्वपूर्ण 12 घोषणा
माटा लोना में बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति,मुख्यमंत्री बघेल ने अमर वाटिका का किया लोकार्पण
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को राज्यपाल ने किया सम्मानित