भिलाई @ news-36.स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड नई दिल्ली (सेल)सेल ने अधिकारियों की पदोन्नति सूची जारी की है। जिसमें 17 मुख्य महाप्रबंधक पदोन्नत होकर कार्यपालक निदेशक बनें है। इसमें बोकारो इस्पात संयंत्र में मुख्य महाप्रबंधक (लौह) के पद कार्यरत रहे अंजनी कुमार भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यपालक निदेशक (वक्र्स) नियुक्त किए गए हैं। वहीं भिलाई इस्पात संयंत्र के दो मुख्य महाप्रबंधक पदोन्नत होकर कार्यपालक निदेशक बनाए गए हैं।
ये हुए पदोन्नत
भिलाई इस्पात संयंत्र के दो अधिकारी पी मुरूगेसन मुख्य महाप्रबंधक (यूनिवर्सल रेल मिल) पदोन्नत होकर दुर्गापुर इस्पात संयंत्र में कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) बनाये गये है। इसी तरह भिलाई में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (लौह) एस आर सूर्यवंशी पदोन्नति पर राउरकेला इस्पात संयंत्र में कार्यपालक निदेशक (प्रचालन) बनाए गए हैं।
सेलम इस्पात संयंत्र में 1990 में मैनेजमेंट ट्रेनीज टैक्निकल के पद से अपनी सेवा प्रारंभ करने वाले मुरूगेसन विभिन्न विभागों में कार्य करने के बाद अगस्त, 2019 में भिलाई में महाप्रबंधक (यूनिवर्सल रेल मिल) और फिर मुख्य महाप्रबंधक बने। जुलाई 1987 में राउरकेला इस्पात संयंत्र से अपनी कार्यसेवा प्रारंभ करने वाले एस आर सूर्यवंशी 2016 में महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नत होकर भिलाई आये थे। वर्तमान में एस आर सूर्यवंशी भिलाई इस्पात संयंत्र में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (लौह) के पद पर पदस्थ थे।