Home राज्य छत्तीसगढ़ की संस्कृति के गौरव को बढ़ावा देने की दिशा में मुख्यमंत्री...

छत्तीसगढ़ की संस्कृति के गौरव को बढ़ावा देने की दिशा में मुख्यमंत्री का एक और महत्वपूर्ण निर्णय

1027
chhattisgarh
साबुत अनाज के दानों से बनाई गई रंगोली
Advertisement only

रायपुर.छत्तीसगढ़ की गौरवशाली संस्कृति को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने सभी शासकीय कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र को प्रमुखता से स्थान देने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने इस संबंध में अपने ट्वीट में कहा है कि छत्तीसगढ़ का वैभव, संपन्नता हमारे किसानों से है, उनकी खुशहाली में छत्तीसगढ़ महतारी का ही आशीर्वाद है। हमने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र को सभी शासकीय कार्यक्रमों में प्रमुखता से स्थान देने का निर्णय लिया है, जिससे कि हमें हमारी माटी के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति का स्मरण हो सके। बता दें कि मुख्यमंत्री की पहल पर शासकीय कार्यक्रमों की शुरुआत राज्यगीत ‘अरपा पैरी के धार‘…… के साथ की जा रही है।

यह भी पढ़ें:सेना में चार साल के लिए भर्ती करना ठीक नहीं-मुख्यमंत्री बघेल

Previous articleराष्‍ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी परीक्षा परिणाम घोषित
Next articleसेक्टर 2 तालाब के दीवारों पर दिखेंगी श्रीराम वन गमन पथ की झलक
error: Content is protected !!