Homeस्वास्थ्यखंडसरा इलाके की मितानिनों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जताया आभार साजा,नवागढ़...

खंडसरा इलाके की मितानिनों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जताया आभार साजा,नवागढ़ के मितानिनों को भी दिया जाएगा संक्रमण रोधी सामग्री

बेमेतरा @ news-36. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार बेमेतरा जिले के खंडसरा सामुदायिक केंद्र के अंतर्गत आने वाले गांवों में कार्यरत मितानिनोंं को कलेक्टर शिव अनंत तायल ने सेनेटाइजर मास्क,हैंड ग्लोव, और गम बूट उपलब्ध कराया। इसके लिए मितानिनां ने मुख्यमंत्री बघेल और कलेक्टर का आभार जताया।
कलेक्टर शिव अनंत तायल ने बताया कि 6 मई को खंडसरा सामुदायिक केंद्र में 26 मितानिन बहनों को प्रतीक स्वरूप उक्त सामग्री प्रदान की गई। बेमेतरा जनपद पंचायत अंतर्गत कुल 485 मितानिन बहनें कार्यरत हैं । उन्होंने बताया कि 10 मई को नवागढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत कार्यरत मितानिन बहनों को सेनेटाइजर ,मास्क, हैंड ग्लोव , गम बूट आदि का वितरण किया जाएगा । नवागढ़ में 465 ,बेरला में 444 तथा साजा जनपद में 552 मितानिन बहनें कार्यरत हैं । सभी मितानिन बहनों को सेनेटाइजर ,मास्क ,हैंड ग्लोवऔर गम बूट प्रदाय किए जाने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!