अंत्योदय कार्डधारियों को मई और जून में नि:शुल्क मिलेगा 5 किलो अतिरिक्त चावल

2136
Advertisement only

नई दिल्ली @ news-36 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (चरण-3) के अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थियों के लिए अतिरिक्त खाद्यान्न आवंटन को और दो महीने मई और जून 2021 के लिए बढ़ा दिया है। इसके अंतर्गत हितग्राहियों को प्रतिमाह 05 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति व्यक्ति नि:शुल्क दिया जाएगा।
कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केबिनेट की बैठक में कोरोनावायरस के कारण पैदा हुए आर्थिक गतिरोध से गरीबों के सामने जीवनयापन में आई कठिनाइयों को कुछ कम करने के लिए अतिरिक्त खाद्यान्न आवंटन का निर्णय लिया गया। आने वाले दो महीनों में किसी भी गरीब परिवार को खाद्यान्न की अनुपलब्धता के कारण संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Previous articleदिल दहला देने वाली घटना: मां को ऑक्सीजन बेड नहीं मिलने पर बेटी ने सैनिटाइजर पीकर कर दे दी जान
Next articleकानून का पालन करवाना पुलिस का फर्ज है, लेकिन ऐसी हरकत उचित नहीं- डीजीपी