नई दिल्ली @ news-36 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (चरण-3) के अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थियों के लिए अतिरिक्त खाद्यान्न आवंटन को और दो महीने मई और जून 2021 के लिए बढ़ा दिया है। इसके अंतर्गत हितग्राहियों को प्रतिमाह 05 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति व्यक्ति नि:शुल्क दिया जाएगा।
कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केबिनेट की बैठक में कोरोनावायरस के कारण पैदा हुए आर्थिक गतिरोध से गरीबों के सामने जीवनयापन में आई कठिनाइयों को कुछ कम करने के लिए अतिरिक्त खाद्यान्न आवंटन का निर्णय लिया गया। आने वाले दो महीनों में किसी भी गरीब परिवार को खाद्यान्न की अनुपलब्धता के कारण संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Advertisement only