अपेक्स एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों में मनमानी, पिछले 10 साल में 2 गुना से अधिक की वेतन भत्तों में बढ़ोतरी

1133
chhattisgarh
फाइल फोटो
Advertisement only
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जताई नारागी
  • मध्यप्रदेश के बैंकों की तुलना में 2 गुना से अधिक वेतन बढ़ोतरी पर जांच कराने के दिये निर्देश

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपेक्स बैंक एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों में समकक्ष पदों पर विगत 10 वर्षों में 2 गुना से अधिक वेतन भत्तों की बढ़ोतरी पाए जाने पर नाराजगी जताई है। मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश के बैंकों की तुलना में 2 गुना से अधिक वेतन बढ़ोतरी पर जांच कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि भविष्य में होने वाली रिक्तयों की पूर्ति शासन के समान वेतनमान पर की जाए।

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में अपेक्स बैंक एवं प्रदेश के सभी जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों के प्रचलित सेवा नियम एवं उनके वेतनमान के संबंध में बैठक हुई थी। जिसमें मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए है कि नवीन सेवा नियम लागू होने के बाद अपेक्स बैंक एवं जिला सहकारी बैंकों में लगभग 2900 पदों की रिक्तियां होंगी। उनमें शीघ्र भर्ती की कार्यवाही राज्य एजेंसी व्यापम के माध्यम से भर्ती की कार्यवाही शीघ्र की जाए। जिससे प्रदेश के बेरोजगार युवकों को लाभ प्राप्त हो सके।

यह भी पढ़ें:मुख्यमंत्री बघेल 27 को शहर के तीन बड़े प्रोजेक्ट का करेंगे लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने विशेष न्यायालयों में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा

Previous articleऑनलाइन गेम्स में जीतकर पैसा कमाने वालों पर इनकम टैक्स विभाग की नजर
Next articleमुख्यमंत्री निवास में भव्य रूप में मनाया जाएगा पोला एवं हरतालिका तीज उत्सव