76 साल की उम्र में नौजवानों को भी कसरत में मात देने का दम रखने वाले तृप्त सिंह इंडियन आईडल में छाए

2220
Advertisement only

नई दिल्ली @ news-36.76 साल की उम्र में नौजवानों को भी कसरत में मात देने का दम रखने वाले तृप्त सिंह छोटे परदे पर छाए हुए हैं। उनके जिम में कसरत करने के चर्चे सोशल मीडिया से होते हुए इंडियन आइडल टीवी शो तक पहुंच गए हैं।

मोहाली के सेक्टर-71 में रहने वाले 76 वर्षीय तृप्त सिंह ने टीवी शो इंडियन आइडल के मंच पर अपनी पीठ पर ट्रक का टायर रखकर पुशअप्स लगाए तो दर्शक दंग रह गए। तृप्त सिंह इस शो में भाग लेकर बेहद खुश हैं। इस अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि पूरा देश उन्हें टीवी पर देख रहा था। वहां से तंदुरुस्ती का संदेश देकर मुझे अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि, सभी को अपनी सेहत के प्रति सचेत रहना चाहिए। यदि आपकी इच्छाशक्ति मजबूत हो तो उम्र ज्यादा होने से कोई फ र्क नहीं पड़ता। आज मैं सिर्फ अपनी तंदुरुस्ती के कारण ही थोड़ा बहुत मशहूर हो पाया हूं।

Previous articleभाजपा मंडल ने गिनाई छत्तीसगढ़ सरकार की नाकामियां
Next articleकृषि विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर मिलेगी बीजों एवं पौधों की उपलब्धता की जानकारी