Homeनिकायडेंगू पर वार, 25 हजार घरों में नि:शुल्क बांटने करेंगे टेमीफास दवा...

डेंगू पर वार, 25 हजार घरों में नि:शुल्क बांटने करेंगे टेमीफास दवा से एंटी लार्वा का घोल तैयार

रिसाली @ news-36. टाउनशिप में डेंगू मरीज मिलने की पुष्टि होते ही रिसाली नगर पालिक निगम प्रशासन अलर्ट हो गया है। आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने लार्वा को नष्ट करने के लिए टेमीफॉस दवा की 25 हजार बोतल तैयार कर नि:शुल्क वितरण के निर्देश दिए हंैं।
आज नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने टीएल बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा की। डेंगू, मलेरिया जैसे जान लेवा बीमारी के रोकथाम के लिए अलर्ट मोड पर काम करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने रिसाली निगम क्षेत्र के घनी आबादी वाले क्षेत्र में एंटी लार्वा अभियान चलाने और फाङ्क्षगग कराने के निर्देश दिए हैं।

चिन्हित करें संभावित क्षेत्र
पहले संभावित क्षेत्र (बीएसपी रिहायशी क्षेत्र) के लिए टेमीफ ॉस बाटे। टीएल बैठक में नोडल अधिकारी रमाकांत साहू, मुख्य कार्यपालन अभियंता सुशील बाबर, सहायक अभियंता बी के सिंह, राजकुमार जैन, उपअभियंता एस के सिंह भदौरिया, हिमांशु कावड़े, अखिलेश गुप्ता, डिगेश्वरी चंद्राकर, उमयंती ठाकुर, गोपाल सिन्हा, अधीक्षक देवव्रत देवांगन, राजस्व विभाग प्रभारी हरचरण सिंह अरोरा, स्वास्थ्य विभाग प्रभारी जगरनाथ कुश्वाहा, सहायक परियोजना अधिकारी सुरेश देवांगन व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!