HomeUncategorizedकोविड ने तोड़ दिया लोगों की कमर,बढ़ी स्वास्थ्य बीमा की जरूरत

कोविड ने तोड़ दिया लोगों की कमर,बढ़ी स्वास्थ्य बीमा की जरूरत

नई दिल्ली @ News-36.देश कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है, तो ग्राहकों को यह चिंता सता रही है कि स्वास्थ्य बीमा महंगा हो सकता है। इसकी मुख्य वजह यह है कि पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान कोरोना संकट के चलते बीमा कंपनियों को बड़ी संख्या में क्लेम का भुगतान करना पड़ा है। वैसे, बीमा क्षेत्र के जानकार यह भी बता रहे हैं कि कोरोना काल में स्वास्थ्य बीमा को लेकर जागरूकता काफी बढ़ी है। इस वजह से लोग स्वास्थ्य बीमा कंपनियों के पॉलिसी के बारे में अधिक सर्च कर रहे हैं।

इससे स्वास्थ्य बीमा की बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद है।
पॉलिसी बाजार के एक अध्ययन के मुताबिक अप्रैल, 2020 में कंपनियों द्वारा किए गए दावा भुगतान का चार फीसद ही कोविड-19 से संबंधित था, जो अब 40 फीसद तक हो गया है। कंपनियों की तरफ से इस बारे में जानकारी तो नहीं दी गई है, लेकिन बीमा क्षेत्र की नियामक एजेंसी इरडा को इस तरह की सूचना मिली है कि कुछ बीमा कंपनियों की तरफ से स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों की प्रीमियम में बदलाव किया है।
बीमा कंपनियों को दी चेतावनी
इधर हालात से चिंतित इरडा ने सभी बीमा कंपनियों को चेतावनी भी दी है कि वे महज प्रीमियम बढ़ाने के लिए पुरानी पॉलिसी में बदलाव नहीं करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!