एक करोड़ 44 लाख की लागत से हो रहे विभिन्न कार्य
भिलाई @ news-36. भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की पहल से सेक्टर 2 तालाब का वृहद स्तर पर सौंदर्यीकरण किया जाएगा। करीब एक करोड़ 44 लाख की लागत से तालाब का पूरा कायाकल्प बदला
जा रहा है। तेजी से सौंदर्यीकरण का काम हो रहा है। छठ पर्व से पहले तालाब की पूरी तस्वीर बदल जाएगी और छठ पर्व में पूजा करने के लिए सेक्टर 2 तालाब आने वाले लोगों इस बार अलग ही आनंद का अनुभव होने वाला है। यह तालाब पूरे शहर में एक मॉडल होगा। इसकी तैयारी जोरो से चल रही है।

गौरतलब है कि भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने सेक्टर 2 तालाब का सौंदर्यीकरण करने की खास पहल किए है। यहां छठ पर्व में पूजा करने लेकिए सैंकड़ों की संख्या में भक्त आते हैं। भक्तों को विशेष सुविधा और लाभ देने के लिए विधायक देवेंद्र ने यह पहल की है। जिसका भूमिपूजन प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया था। शहर के प्रसिद्ध तालाबों में से एक सेक्टर 2 तालाब को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए यहां लैडस्केपिंग, ओपन जिम, खेलकूद सामग्री, रात्रि में रंगीन लाइट व भव्य प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है। साथ ही आने वाले लोगों को शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था होगी।
