भिलाई @ news-36.भाजपा भिलाई जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे को ज्ञापन सौंपकर 9 बिंदुओं पर सुझाव दिया है। जिला अध्यक्ष साहू का कहना है कि सरकार, कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिए उच्च न्यायालय के आदेशानुसार भेदभाव रहित टीकाकरण की व्यवस्था करें। अंत्योदय, बीपीएल, एपीएल के लिए अलग-अलग टीकाकरण केन्द्र बनाने के बजाय एक स्थान सभी वर्ग को टीका लगाया जाए।
जिला भाजपा ने टीका का ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे विरोध को दुष्प्रभाव की वजह बताया है। जिला अध्यक्ष का कहना है कि केन्द्र सरकार के टीका को लेकर शुरुआत में व्यापक स्तर पर दुष्प्रचार किया गया। जिसके कारण आज विरोध का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से टीका कर्मियों सहित फ्रंट लाइन वर्कर्स का बीमा कराने सहित कई सुझाव दिए हैं। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला उपाध्यक्ष पुरषोत्तम देवांगन, जिला मंत्री रामानंद मौर्या भी शामिल हैं।
भिलाई भाजपा ने कलेक्टर को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन, दिया 9 बिन्दुओं पर सुझाव
RELATED ARTICLES