भिलाई @ news-36. कोविड-19 के संक्रमण से बीएसपी के अधिकारी कर्मचारियों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसको देखते हुए बीएसपी भिलाई इस्पात संयंत्र के सीपीएफ ट्रस्ट की बैठक में कर्मचारियों के हित में निर्णय लिया गया।
बैठक में सीपीएफ ट्रस्ट ने फैसला लिया है कि, कोविड-19 के नाम से दूसरी बार सीपीएफ से गैर वापसी लोन लिया जा सकता है जो वास्तविक मूल वेतन + महंगाई भत्ता का 3 गुना या कुल सीपीएफ जमा का 75फीसदी में जो भी कम होगा वह मिलेगा। हिंदुस्तान स्टील लिमिटेड( बीएसपी) के ट्रस्टी संजय साहू के अनुसार सीपीएफ लोने के लोग अपने कार्मिक विभाग में आवेदन दे सकते है।