HomeEntertainmentCrimeBig News:सट्‌टा के खिलाफ छापामार कार्रवाई,नगदी समेत छह युवक गिरफ्तार

Big News:सट्‌टा के खिलाफ छापामार कार्रवाई,नगदी समेत छह युवक गिरफ्तार

भिलाई.छत्तीसगढ़ के छावनी पुलिस की टीम ने सट्‌टा के खिलाफ नहर किनारे कसाई मोहल्ला में छापामार कार्रवाई की है। आसिफ के अडडे पर छापामार कार्रवाई कर पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से सट्‌टा लिखी हुई पर्ची समेत नगदी बरामद किया है। पुलिस की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस की टीम ने खुर्सीपार और छावनी क्षेत्र में रेड मारा है। जहां युवक बंद कमरे में लोगों से पैसा लेकर पर्ची लिख रहे थे। पुलिस की टीम ने छावनी से तौफीक और इमामुद्दीन को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने नजीर के संरक्षण में काम करना बताया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में सट्‌टा की पर्ची, पेन और 31270 नगदी बरामद किया है।

दूसरे पर की गई छापामारी में सरबजीत कुमार,दिलीप कुमार,और आसिफ को गिरफ्तार किया है। छावनी सीएसपी प्रभात कुमार के पूछताछ में आरोपियों ने सलमान और नाजीर के संरक्षण में जुआ और सट्‌टा केन्द्र संचालित किए जाने की जानकारी मिली थी। सूचना के अनुसार दोनों के जुआ के दो अड्‌डाें पर छापा मारा गया है। जहां से कुल छह युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी नाजीर के अड्डे से 31 हजार रुपए नगद और पर्ची बरामद किया गया है।

हर दिन होता लाखों का खेल

बताया जा रहा है कि आरोपी लोग युवकों को कमीशन देकर जुआ और सट्‌टा संचालित कर रहे हैं। जहां रोजाना लाखों रुपए की लेन देन होती है। आरोपियों की गिरफ्तारी से सरगना के नाम सामने आया है और कड़ाई से पूछताछ करने पर और भी लोगों के सामने सामने आएगा। जो इस तरह के अवैध कार्य से जुड़े हुए हैं।

यह भी पढें:Breaking News: कृषि जमीन पर अवैध प्लाटिंग,कार्रवाई करने मौके पर पहुंची निगम की टीम

IAS अफसरों का ट्रांसफर,पीएस एल्मा होंगे बेमेतरा जिले के नए कलेक्टर

पुलिस अधिकारियों का तबादला,बदले गए सात जिलों के एसपी

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!