Homeदेशबड़ी खबर: एयरपोर्ट से लौटे प्रदेश प्रभारी पुनिया, मंत्री और विधायक को...

बड़ी खबर: एयरपोर्ट से लौटे प्रदेश प्रभारी पुनिया, मंत्री और विधायक को चर्चा के लिए बुलाया

रायपुर @ News-36. छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया अचानक फ्लाइट छोड़कर एयरपोर्ट से लौट गए। वहां से सीधे विधानसभा पहुंचे है। जहां वे विधायक बृहस्पति सिंह के कथित आरोप के मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और विधायक बृहस्पति से चर्चा करेंगे।

बताया जा रहा है कि प्रदेश संगठन प्रभारी पी एल पुनिया नियमित विमान से दि ली रवाना होने के लिए निकल चुके थे, लेकिन विधानसभा में विधायक पर हमले को लेकर विधानसभा में चल रही हंगामे की खबर मिलने के बाद यात्रा को कैसिंल कर दिया है। सीधे अचानक विधानसभा पहुंचे। जहां वह दोनों से चर्चा करेंगे।
बता दें कि रामानुगंज विधायक बृहस्पति सिंह ने अपने काफिले पर हमले की शिकायत की थी। इस मामले में उन्होंने प्रेस कान्फ्रेस लेकर स्वासथ्य मंत्री टी एस सिंह के परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए थे। इस पूरे मामले को पार्टी हाईकमान ने गंभीरता से लिया है और प्रदेश प्रभारी दोनों से चर्चा करने के निर्देश दिए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!