HomeAdministrationरक्षाबंधन स्पेशल : संविदा कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा

रक्षाबंधन स्पेशल : संविदा कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा

रायपुर @ news-36.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने आंदोलन कर रहे संविदा बिजली कर्मचारियों को रक्षाबंधन का तोहफा दिया है। विद्युत कर्मचारी संघ ने सरकार से आश्वासन मिलने के बाद अपना आंदोलन खत्म करने का निर्णय लिया है। हड़ताल में बैठे अधिकतर लोग चले गए हैं। हालांकि सरकार के आवश्वासन से नाराज कुछ कर्मचारी संघ से अलग होकर धरना स्थल पर बैठे हुए हैं।

इन मांगों पर बनी सहमति

  • विद्युत वितरण कंपनी ने संविदा कर्मचारियों के वेतन 8 हजार से बढ़ाकर करीब 14 हजार रुपए करने का निर्णय लिया है।
  • जो कर्मचारी इस बार की भर्ती में नियमित ज्वॉइनिंग हासिल नहीं कर सकेंगे । उनकी संविदा सेवा जारी रहेगी। उन्हें काम से निकाला नहीं जाएगा।
  • काम के दौरान दुर्घटना की वजह से अपंग हुए संविदा कर्मचारियों को भी भर्ती के जरिए काम देने का प्रयास किया जाएगा।

नई भर्ती में अनुभव का मिलेगा लाभ

विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंधन की तरफ से संविदा पदों पर काम करने वाले कर्मचारियों को एक ऑफर दिया गया है। चयन प्रक्रिया में भाग लेकर संविदाकर्मी नियमित हो सकेंगे। नई भर्ती में उन्हें अनुभव का लाभ दिया जाएगा। अब विद्युत कंपनी प्रबंधन ने परिचारक (लाइन मैन) के 1500 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी कर दिये गए हैं। वहीं इस संबंध में छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डीआर साहू का कहना है कि 1500 पदों पर नियमित भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर किया जा चुका है। इस भर्ती में संविदा कर्मियों को अनुभव का लाभ भी दिया जाएगा। जिससे उन्हें नियमित होने का अवसर मिलेगा, लेकिन आदेश में इस बात का कोई उल्लेख नहीं है कि संविदा कर्मी का नियमितीकरण किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!