Homeराजनीतिअसम विधानसभा : 77 सीट पर भाजपा आगे, कांग्रेस पीछे

असम विधानसभा : 77 सीट पर भाजपा आगे, कांग्रेस पीछे

गुवाहाटी @ news-36. असम में विधानसभा चुनावों की वोटों की गिनती के साथ उम्मीद्वारों की जीत का रुझान आना शुरू हो गया है। 126 सीटों के सीटों के रुझान में एनडीए को 77 और यूपीए को 48 व अन्य के खाते में 01 सीट पर बढ़त दिख रही है।
अब तक रुझान से यह साफ नजर आ रहा है कि, राज्य में बीजेपी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। इससे यह कहा जा रहा है कि राज्य में भाजपा सरकार रिपीट होने जा रही है। राज्य में तीन चरणों में चुनाव कराए गए थे। राज्य में 126 विधानसभा सीटें हैं और इस समय बीजेपी की सरकार है। पार्टी ने चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी थी। निर्वाचन आयोग के मुताबिक राज्य तीन चरणों में हुए चुनावों में कुल 82.04 फीसद मतदान दर्ज किया गया है।
2016 के चुनाव में 86 सीट मिली थी बीजेपी को

पिछली बार साल 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के खाते में 126 में से 86 सीट आई थीं। कांग्रेस को 26 सीटों पर ही जीत से संतोष करना पड़ा था। इसके अलावा, अन्य को 13, एजीपी को 14, बीपीएफ को 12 और अन्य के खाते में एक सीट आई थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!