Bengal Election : पश्चिम बंगाल में बीजेपी पिछड़ी, ममता की पार्टी चल रही हैं आगे

1599
Advertisement only

कोलकाता @ news-36.पश्चिम बंगाल से 11 बजे तक रुझान आया है उसके मुताबिक बंगाल में बीजेपी पिछड़ी हुई दिख रही है। टीएमसी से 180 सीट पर टीएमसी आगे चल रही है। 110 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं। कांग्रेस प्लस लेफ्ट 02 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
राज्य की सबसे हॉट सीट पर नंदीग्राम में भाजपा उम्मीद्वार सुवेन्दु शर्मा आगे चल रही है।गौघाट से बीजेपी उम्मीद्वार आगे चल रही है। हावड़ा विधानसभा सीट से टीएमसी उम्मीद्वार आगे चल रही है। टालीगंज से बीजेपी के बाबुल सुप्रियो आगे चल रही है। शिबपुर से टीएमसी के उम्मीद्वार व किक्रेटर मनोज तिवारी बढ़त बनाए हुए हैं।

Previous articleपांच राज्यों का पहला रुझान, बंगाल में 89 पर टीएमसी,86 सीटों पर भाजपा की बढ़त
Next articleउच्च शिक्षा मंत्री ने चिकित्सालयों में नर्स, डॉक्टर के रिक्त 550 पदों पर जल्द भर्ती के दिए निर्देश