कोलकाता @ news-36.पश्चिम बंगाल से 11 बजे तक रुझान आया है उसके मुताबिक बंगाल में बीजेपी पिछड़ी हुई दिख रही है। टीएमसी से 180 सीट पर टीएमसी आगे चल रही है। 110 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं। कांग्रेस प्लस लेफ्ट 02 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
राज्य की सबसे हॉट सीट पर नंदीग्राम में भाजपा उम्मीद्वार सुवेन्दु शर्मा आगे चल रही है।गौघाट से बीजेपी उम्मीद्वार आगे चल रही है। हावड़ा विधानसभा सीट से टीएमसी उम्मीद्वार आगे चल रही है। टालीगंज से बीजेपी के बाबुल सुप्रियो आगे चल रही है। शिबपुर से टीएमसी के उम्मीद्वार व किक्रेटर मनोज तिवारी बढ़त बनाए हुए हैं।
Bengal Election : पश्चिम बंगाल में बीजेपी पिछड़ी, ममता की पार्टी चल रही हैं आगे
Advertisement only