भिलाई @ news-36.भाजपा भिलाई जिला अध्यक्ष ने शहर के वैक्सीनेशन सेंटर की व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया है। साथ ही जिला प्रशासन से वैक्सीनेशन सेंटर में पीने का पानी, टायलेट और बैठने के लिए पर्याप्त संख्या में कुर्सी टेबल के साथ आब्जर्वेशन हॉल भी बनाने की मांग की है।
भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र साहू का कहना है कि आज वे अपने जिला संगठन के पदाधिकारी रामानंद मौर्या, राम उपकार तिवारी, मधु शाह, सचिन ताम्रकार, संजीव ठाकुर, विजय जायसवाल, भोला साहू और शरद सिंह के साथ शहर कोसा नगर, जुनवानी, सुपेला, कोहका सहित के करीब आधा दर्जन वैक्सीनेशन सेंटर की व्यवस्था का जायजा लिया। इनमें से अधिकतर स्थानों पर ऑब्जर्वेशन सेंंटर नहीं मिली। बैठने के लिए पर्याप्त मात्रा में कुर्सी टेबल भी नहीं था। टीका लगवाने के लिए पहुंचे सीनियर सिटीजन को भी लाइन में खड़े होकर इंतजार कर रहे थे। जुनवानी प्राथमिक स्कूल में तो पीने का पानी नहीं था। टायलेट पर ताला लटका हुआ था। कोहका के वैक्सीनेशन सेंटर में लोग बाहर खड़े हुए थे। वहीं जिला उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन का कहना है कि एपीएल, बीपीएल और अत्योदय का अलग-अलग वैक्सिनेशन सेंटर होने की वजह से भी लोग कन्फ्यूज हो रही है। लोग कार्ड लेकर इधर-उधर भटक रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से प्रॉपर व्यवस्था की मांग की है।
See Video