भाजपा ने 6 पार्षदों को किया पार्टी से बाहर

2142
Advertisement only

भिलाई @ news-36. छत्तीसगढ़ भारतीय जनता के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने पार्टी के अनुशासन के खिलाफ कार्य करने वाले 6 लोगों को संगठन से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। प्रदेशाध्यक्ष ने नगर पालिका परिषद बेमेतरा के 6भाजपा पार्षदों की सदस्यता को 6 साल के लिए निष्कासित किया है।
प्रत्याशी के विरूद्ध क्रास वोटिंग
बता दें कि 2019 में बेमेतरा नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध क्रास वोटिंग की शिकायत 5 जनवरी 2021 को प्रदेश के सहप्रभारी नितिन नवीन के बेमेतरा प्रवास के दौरान की गई थी। इस अनुशासनहीनता की शिकायत पर प्रदेश महामंत्री नारायण चंदेल एवं पूर्व मंत्री महेश गागड़ा को जांच दल का प्रभारी एवं सह प्रभारी के रूप में नियुक्त कर मामले की जांच कराई गई। जांच में क्रास वोटिंग कर पार्टी विरोधी कृत्य अनुशासनहीनता करने का आरोप सही पाया गया। जिसे गंभीरता से लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने बेमेतरा नगर पालिका के 06 पार्षद को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता से 06 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया गया है।

इन्हें किया पार्टी से निष्कासित

  • घनश्याम देवांगन
  • प्रवीण नीलू राजपूत
  • नीतू कोठारी
  • देव राम साहू
  • बीरेंद्र साहू
  • पंचूू साहू
Previous articleनिगम चुनाव की सुगबुगाहट के साथ टाउनशिप में पानी को लेकर सियासत शुरू,आज एक-दूसरे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर पेश किया तू डाल-डाल मैं पात-पात का उदाहरण
Next articleमुख्यमंत्री ने नवल सिंह मंडावी के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया