भिलाई @ News-36 . दुर्ग-भिलाई जिला भाजपा के नेताओं ने अपने घरों के दरवाजे पर बैठकर भूपेश बघेल की सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी भाजपा नेताओं का आरोप है कि, सरकार कोरोना मरीजों को इलाज की सुविधाएं मुहैय्या कराने में नाकाम है।
भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश संगठन मंत्री गोपाल बिष्ट का कहना है कि, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार इस महामारी से निपटने मे पूरी तरह विफ ल हो चुकी है । लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच मौत के आंकड़े अब डराने लगे हैं। टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट में सरकार फिसड्डी साबित हो रही है। बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के कारण अस्पताल में जांच किट की कमी, जरूरी दवाओं की कमी से जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना के उपचार में लगने वाला महत्वपूर्ण इंजेक्शन रेमडेसिविर की कालाबाजारी हो रही है। जिला प्रशासन की कोविड-19 निरीक्षण कमेटी में पदस्थ अधिकारी कर्मचारी लोगों को सुविधाओं के नाम पर छल रहे हैं। प्रभारी अधिकारी और कर्मचारी फोन रिसीव करने को तैयार नहीं है।
भाजपा के नेताओं ने अपने घर के दरवाजे पर बैठ भूपेश सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
RELATED ARTICLES