भिलाई @ news-36. टाउनशिप में मटमैला पानी सप्लाई से नाराज भाजपा की तत्कालीन पार्षद रश्मि सिंह और भाजपा के अन्य कार्यकर्ताओं ने आज बीएसपी के नगर सेवाएं विभाग का घेराव किया। जन स्वास्थ्य को लेकर बीएसपी प्रबंधन की ओर से गंभीरता से नहीं लेने पर नारेबाजी कर विरोध जताया।
हर घर में उपलब्ध कराएं शुद्ध पानी
भाजपा की तत्कालीन पार्षद रश्मि सिंह ने जीएम को ज्ञापन के साथ मटका भी भेंट करते हुए कहा कि, पिछले दो माह से प्रबंधन से तीन बार मिल चुकी है, लेकिन प्रबंधन की ओर से लोगों के स्वास्थ्य से जुड़े पेयजल को लेकर अब तक उचित कदम नहीं उठाया। लोग मटमैला पानी की वजह से अब लोग बीमार पडऩे लगे हैं। इसलिए प्रबंधन अब टाउनशिप के सभी ब्लाक के रहवासियों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराएं। ताकि लोगों में जल जनित और संक्रामक बीमारी फैलने से रोका जा सके।
आंदोलन रहेगा जारी
श्री निवास, रिंकू साहू, दिनेश यादव, शिव प्रकाश शीबू का सयुंक्त रूप से कहना है कि प्रबंधन का रटा रटाया एक ही जवाब है हम व्यवस्था कर रहे हैं, लेकिन पानी सप्लाई की व्यवस्था में कुछ भी सुधार नहीं हुआ। जब तक प्रबंधन हर सेक्टर में टैंकर या अपनी व्यवस्था से शुद्ध पानी सप्लाई की व्यवस्था नहीं करेगा,तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
