HomeEntertainmentCrimeBig News : प्राणवायु पर कालाबाजारी, 300 से अधिक सिलेंडर जब्त

Big News : प्राणवायु पर कालाबाजारी, 300 से अधिक सिलेंडर जब्त

भोपाल @ news-36. पुलिस ने प्राणवायु (लिक्विड ऑक्सीजन) की कालाबाजारी का खुलासा किया है। सूचना पर कलेक्टर अजय कटेसरिया पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की टीम विन्ध्या इंजीनियरिंग मे छापामार कार्रवाई की।पुलिस की सुरक्षा गोडान में दबिश देकर 300 से अधिक जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त किया है। सिलेंडर की गिनती चल रही है।
कलेक्टर ने बताया कि जब्त सिलिंडर का अधिग्रहण कर लिया गया है। सभी सिलेंडर का जिला अस्पताल सहित अन्य अन्य अस्पतालों को आवंटित किए जा रहे हैं । फर्म के विरुद्ध आपराधिक कार्यवाही की जा रही है।
25 हजार में सिलेंडर और 7 हजार में किट बेची
रविवार सुबह कलेक्टर अजय कटेसरिया को गुप्त सूचना मिली कि विंध्या इंजीनियरिंग कंपनी के प्रोपराइटर राजीव कुमार जैन द्वारा सूचनादाता को 25 हजार रुपये में ऑक्सीजन सिलिंडर एवं 7 हजार रुपये में सिलिंडर की किट बेची गई है, लेकिन यह कह कर डिलीवरी नहीं दी जा रही कि प्रशासन सख्त निगरानी कर रहा है। सूचना पर महाप्रबंधक उद्योग आरके सिंह से जांच करवाया। कलेक्टर अजय कटेसरिया एवं एसपी धर्मवीर सिंह यादव ने एक संयुक्त टीम गठित कर छापामारी करने भेजा था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!