Homeधर्म-समाजबोल बम समिति ने स्वच्छता मित्रों को उपलब्ध कराया सूखा राशन

बोल बम समिति ने स्वच्छता मित्रों को उपलब्ध कराया सूखा राशन

भिलाई @ News-36.कोरोना संक्रमण में अपनों की परवाह किए बगैर स्वच्छता मित्र शहर के सड़क, नाली, गली मोहेल्ले और चौक-चौराहे की साफ-सफाई कर रहे हैं। यहां तक कि घरों से कचरा हर दिन एकत्र करना नहीं भी भूलते। ऐसे ही स्वच्छता मित्रों का बोल बम सेवा समिति ध्यान रख रही है। वार्डवार ड्यूटी पाइंट पर पहुंचकर उन्हें सूखा राशन उपलब्ध कराने में जुटी हुई है।आज खुर्सीपार क्षेत्र के जोन-3 क्रांति मार्केट में बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह, विवेक कौशल,विजेंद्र मिश्रा, राकेश प्रशाद,विनोद गुप्ता, नन्दू गुप्ता, कमलेश यादव, आनंद सिंह, अफ रोज खान ने ३० स्वच्छता मित्रों को 5 किलो चावल,5 किलो आटा,1किलो दाल,1 किलो फल्ली तेल,1 किलो नमक,हल्दी पावडर, मिर्ची पावडर, धनिया पावडर दिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!