Homeधर्म-समाजजनसेवा : स्वच्छता मित्रों को बोलबम सेवा समिति ने दिया राशन सामग्री

जनसेवा : स्वच्छता मित्रों को बोलबम सेवा समिति ने दिया राशन सामग्री

भिलाई @ news-36. कोरोना संक्रमण में हम जहां घरों पर कैद हैं। फिर भी मन में संक्रमण का भय सताते रहती है, लेकिन नगर पालिक निगम भिलाई सहित प्रदेश के स्वच्छता शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए सामान्य दिनों की तरह अभी भी जुटे रहते हैं। सड़क , नाली की सफाई से लेकर घरों से कचरा एकत्र करना नहीं भूलते। ऐसे ही स्वच्छता मित्रों की आज बोल बम सेवा समिति के अध्यक्ष दया सिंह, उनके सहयोगी विवेक कौशल, राकेश प्रशाद,राज कुमार, प्रमोद सिंह, आनंद सिंह, अभिजीत विस्वास ने न्यू खुर्सीपार राधा कृष्ण वार्ड-32 में राशन उपलब्ध कराया। वार्ड में काम करने वाले सभी स्वच्छता मित्रों को राशन सामाग्री के रूप में 5 किलो चावल,5 किलो आटा,1 किलो दाल,1 किलो फल्ली तेल,1 किलो नमक, हल्दी पावडर, मिर्ची पावडर, धनिया पावडर, साबुन दिया गया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!