भिलाई@ news-36.नगर पालिक निगम क्षेत्र में एक और डेंगू मरीज की पुष्टि हुई है। मिलने के बाद नगर पालिक निगम प्रशासन की टीम ने क्षेत्र में फागिंग और दवा का छिड़काव शुरू कर दिया है। मरीज के परिजन से पूछताछ कर पूरी जानकारी जुटाई गई है। जिसमें महिला मरीज परिवार के साथ बाहर गई थी। लौटते समय तबियत खराब होने पर उन्हें बीएम शाह अस्पताल में 14 अगस्त को भर्ती कराया गया।
ट्रेवल हिस्ट्री नागपुर
नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 49 वर्षीय तारा अख्तर वार्ड 26 हाउसिंग बोर्ड ब्लॉक क्रमांक तीन 3/19 की रहने वाली है। वह अपने पति कृष्ण कुमार अख्तर के साथ 11 अगस्त को नागपुर गई थी। वहां से 13 अगस्त को घर लौटी हैं। ट्रेन में ही उनका तबियत खराब हो गया था। मरीज के बेटेका कहना है कि मम्मी की तबीयत सफर के दौरान ट्रेन में खराब हो गई थी। लौटने के बाद तत्काल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पूरे क्षेत्र में चल रही फागिंग
नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा ने बताया कि मरीज के घर के सराउडिंग एरिया में टेमीफोस का छिड़काव कराया गया । धुएं किया जा रहा है। इसके अलावा उनके निवास के आसपास के कुलरो की जांच कराई गई।