HomeAdministrationरिश्वत: अवर सचिव ने डीईओ समेत तीन को किया निलंबित

रिश्वत: अवर सचिव ने डीईओ समेत तीन को किया निलंबित

रायपुर @ news-36. छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव सरोज उइके ने अनुकंपा नियुक्ति पत्र जारी करने के एवज में रिश्वत मांगने वाले डीईओ समेत तीन लोगों को निलंबित कर दिया है। इसमें जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ लेखापाल और माध्यमिक स्कूल के शिक्षक शामिल है।

स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव सरोज उईके के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है कि तरुणा बेलचंदन की सहायक ग्रेड-3 के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति पत्र जारी करने के लिए बालोद जिला शिक्षा अधिकारी आर. एल. ठाकुर, लेखापाल महेन्द्र कुमार चन्द्राकर, शिक्षक पूर्व माध्यमिक शाला भरदा (लो) वि.ख. डोंडीलोहरा जिला में पदस्थ शिक्षक जितेन्द्र देशमुख ने 35 हजार रिश्वत की मांग की थी। जांच में शिकायत प्रमाणित पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है।

निलंबन अवधि में आर. एल. ठाकुर का मुख्यालय लोक शिक्षण संचालनालय, महेन्द्र कुमार चन्द्राकर एवं जितेन्द्र देशमुख, शिक्षक का मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक (शिक्षा) दुर्ग नियत रहेगा। निलंबन अवधि में उक्त निलंबित लोक सेवकों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!