लॉकडाउन में खुलेआम कर रहे थे कारोबार, पुलिस के पहुंचने से पहले समान छोड़कर भाग गए दुकानदार

1654
Advertisement only

भिलाई @ News-36.नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत आकाशगंगा सब्जी मंडी में आज सुबह घेराबंदी कर दुकान खोल कर सामान एवं सब्जी देने वालों पर कठोर कार्रवाई की गई। शिकायत मिली थी कि आकाशगंगा सब्जी मंडी में दुकानदार अनावश्यक भीड़ लगाकर सब्जी एवं सामानों की सप्लाई कर रहे हैं। सूचना के आधार पर शुक्रवार की सुबह 4:00 बजे कार्यपालिक मजिस्ट्रेट योगेन्द्र वर्मा की अगुवाई में नगर पालिक निगम और पुलिस की जैसे ही टीम मौके पर पहुंची। कुछ दुकानदार अपना शटर बंद करके इधर-उधर भाग गए। उनमें से एक ऑटो चालक सब्जी लेने पहुंचा था। दूसरा अपने वाहन छोड़कर भाग गया। दोनों ही वाहन सब्जियों से भरी हुई थी।वाहन से सब्जियों की जब्ती बनाई गई औरऑटो चालक से 1000 रुपए अर्थदंड लिया गया।
इधर मैसर्स रामचंद्र लाल एंड कंपनी एवं श्रीजगन्नाथ ट्रेडर्स द्वारा दुकान खोलकर आलू सप्लाई करने में मामले में कार्रवाई की गई। लालचंद के दुकान के सामने रखे 48 बोरी आलू व जगन्नाथ ट्रेडर्स के दुकान के सामने विक्रय के लिए रखे हुए 21 बोरी आलू को जब्त किया गया और दोनों दुकानों को सील बंद करने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि, मोबाइल टीम के दल प्रभारी प्रकाश अग्रवाल, सहायक राजस्व अधिकारी संजय वर्मा एवं शरद दुबे, सुपेला थाना से एएसआई रजनीकांत दीवान, संतोष शर्मा, नारद लाल टांडेकर, भरत यादव, शैलेश मौर्या, भावेश पटेल, नितिन एवं सुरेंद्र पटेल सहित अन्य मौजूद रहे।

Previous articleनॉलेज बुलेट्स-1 : आइए जानतें हैं अपने छत्तीसगढ़ के बारे में
Next articleBreaking : डॉ. प्रदीप बेक को मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव से हटाया, डॉ चंद्राकर होंगे नए अधीक्षक