
भिलाई. मुंबई-हावड़ा रूट पर गुरुवार को ट्रेन की चपेट में सीएएफ जवान की मौत हो गई। सुपेला पुलिस ने मर्ग कायम कर बाडी को पोस्ट मार्टम के लिए मॉरच्यूरी भेज दिया है। साथ ही यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि जवान रेलवे ट्रैक पर क्यों गया था। हालांकि प्रारंभिक जांच में आत्म हत्या की बात सामने आई है।
पहचान पत्र से हुआ से शिनाख्त
मृतक एम तिग्गा की पहचान आईकार्ड से हुई है। जवान तिग्गा सीएएफ में कंपनी कमांडर के पद पर जगदलपुर में पदस्थ था। वह छुट्टी में भिलाई आया था। इसी दौरान आज उनका शव रेलवे ट्रैक पर मिला। सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की जेब लाश करने पर पहचान मिला।
यह भी पढ़ें:टापू बना शिवनाथ किनारे के गांव,एसडीआरएफ की टीम ने बाढ़ में फंसे लोगों को किया रेस्क्यू
मदर्स मार्केट में महिलाओं को मिलेगा रोजगार,लॉटरी के माध्यम से होगा दुकानों का आवंटन