- डेयरी कॉलेज के डीन एवं प्रोफेसर्स ने चयनित जूनियर पशु चिकित्सकों को दी बधाई
भिलाई.दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित प्रदेश के एकमात्र पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय अंजोरा में सोमवार को सारडा डेयरी रायपुर ने कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से जूनियर पशु चिकित्सकों को जॉब आफर किया। जिसमें बीवीएचएससी पास आउट 16 जूनियर पशु चिकित्सकों ने इंटरव्यू दिया। इनमें चार जूनियर पशु चिकित्सकों को सारडा डेयरी रायपुर सेलेक्ट किया गया और 4 जूनियर पशु चिकित्सकों को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है।
बता दें कि पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय अंजोरा के डीन डॉ एसके तिवारी ने कैंपस इंटरव्यू के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित किया था।इसमें डॉ मीनू दुबे, डॉ एम ओ कलीम, डॉ ओपी दिनानी और डॉ रैना दिनोरिया शामिल थे। चार सदस्यीय कमेटी की मौजूदगी में सारडा डेयरी की टीम ने इंटरव्यू लिया। इंटरव्यू में बेस्ट परफार्मेंस देने वाले 4 जूनियर पशु चिकित्सकों को ऑफर लेटर दिया गया।

डीन डॉ एसके तिवारी का कहना है कि पशु चिकित्सकों के लिए नौकरी और रोजगार के अच्छे अवसर हैं। कैंपस सलेक्शन में संस्थान की ओर से जूनियर पशु चिकित्सकों को 50 हजार रुपए प्रतिमाह ऑफर किया गया है। बता दें कि इससे पहले गुजरात की एजेंसी ने कैंपस सलेक्शन कैंप लगाई थी। जिसमें 50 जूनियर पशु चिकित्सक शामिल हुए थे।इनमें 27 जूनियर पशु चिकित्सकों ने ज्वाइन कर लिया है।
यह भी पढ़ें:
प्रदर्शनकारियों को रोकने ईडी कार्यालय के बाहर सीआरपीएफ जवानों की चली लाठियां
30 जून तक ध्वनि विस्तारक यंत्र रहेंगे प्रतिबंधित
सीए पायल छत्तीसगढ़ की पहली महिला ब्रांच चेयरपर्सन,21 को लेंगी शपथ
कामधेनु विवि ने जूनियर पशु चिकित्सकों को एक हाथ में दिया डिग्री,दूसरे हाथ में नौकरी