HomeEntertainmentCrimeचैन स्नेचर गिरोह का फर्दाफाश, 5 गिरफ्तार,एक फरार

चैन स्नेचर गिरोह का फर्दाफाश, 5 गिरफ्तार,एक फरार

  • आरोपियों के कब्जे से 07 नग सोने की चैन और मोटर साइकिल बरामद
  • एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना भिलाई भिलाई नगर, वैशाली नगर, नेवई की संयुक्त कार्रवाई

भिलाई.छत्तीसगढ़ के दुर्ग पुलिस ने चैन स्नेचर गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने चेन स्चेनिंग के मामले में चार आरोपी समेत एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 7 नग सोने का चैन बरामद किया है। 01 नग मोटर सायकल हीरो होण्डा एनएक्सजी और एक्टिवा स्कूटर जब्त किया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि थाना नेवई, वैशाली नगर व भिलाई नगर की सयुंक्त टीम ने गिरोह को पकड़ने में कामयाबी मिली है और अभी भी एक आरोपी फरार है। उन्होंने बताया कि आरोपी पैदल सड़क पर पैदल चलने वाली महिलाओं को निशाना बनाया है। आरोपी मोटर साईकल से घूम-घूम कर घटना को अंजाम देते थे।

सीसीटीवी फुटेज से मिला क्लू

आरोपियों के बारे में सीसीटीवी फुटेज से क्लू मिला। फूटेज के आधार पर टीमआरोपी राजा उर्फ हरपाल सिंह को घेरांबदी कर पकड़ा और पूछताछ करने पर शुरुआत में गुमराह करते रहे, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी ने बताया कि 03 माह पूर्व 25.12.2022 में शांति नगर सड़क 06 में अपनी एक्टिवा गाड़ी में अपने साथी छवि कांत उर्फ बनिया के साथ मिलकर टहल रही महिला के गले से सोने की चैन लूटा था।

फिर मरोदा में दिया था घटना को अंजाम

एक माह बाद 13.01.2023 को मरोदा सेक्टर के पास अपने साथी कुशाल कुमार के साथ मिलकर मोटर सायकल हीरो होण्डा एनएक्सजी में ही घूमते हुये पैदल जा रही एक महिला के गले से सोने की चैन को लूट लिया था। इसके बाद 24.01.2023 को आशीष नगर पष्चिम रिसाली के पास अपने साथी लिंगेश्वर देवांगन उर्फ बाऊ के साथ मिलकर मोटर सायकल हीरो होण्डा एनएक्सजी में ही घूमते हुये पैदल जा रही एक महिला के गले से सोने की चैन को लूटा। इसी माह 31.01.2023 को इस्पात नगर रिसाली के पास स्वयं हरपाल सिंह मोटर सायकल हीरो होण्डा एनएक्सजी में ही घूमते हुये पैदल जा रही एक महिला के गले से सोने की चैन छीन लिया। फिर 08.02.2023 को सेक्टर 07 सड़क 30 के पास स्वयं हरपाल सिंह मोटर सायकल हीरो होण्डा एनएक्सजी में घटना को अंजाम दिया। फिर 11.02.2023 को सेक्टर 09 सड़क 27-28 के पास अपने साथी नाबालिग बालक के साथ मिलकर चैन स्नेचिंग किया और 23.02.2023 को इस्पात नगर रिसाली मेें अपने साथी मनमीत सिंह उर्फ सोनू के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।

कांट्रेक्टर कॉलोनी सुपेला के रहने वाले हैं आरोपी

01.हरपाल सिंह उर्फ राजा पिता प्रेम सिंह उम्र 23 साल निवासी कान्ट्रेक्टर कालोनी सुपेला
02. मनमीत सिंह उर्फ सोनू पिता स्व.तारासिंह उम्र 23 साल निवासी डॉ.जोषी लाईन कान्ट्रेक्टर कालोनी सुपेला
03.लिगेष्वर देवांगन उर्फ बाऊ पिता सूरज देवांगन उम्र 19 साल निवासी स्पर्ष अस्पताल के पीछे कान्ट्रेक्टर कालोनी सुपेला
04.कुषाल कुमार दास पिता रविषंकर उम्र 21 साल निवासी सेक्टर 06 सड़क 37 क्वा.02/एफ भिलाई
05.विधि से संघर्षरत् 01 बालक
06.फरार आरोपी छविकांत उर्फ बनिया निवासी सुपेला

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!