Homeबिजनेसचेम्बर ने लॉकडाउन अवधि में ई-कॉमर्स की होम डिलीवरी पर रोक लगाने...

चेम्बर ने लॉकडाउन अवधि में ई-कॉमर्स की होम डिलीवरी पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री का जताया आभार

रायपुर @ news-36 .छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रायपुर के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर ई कामर्स द्वारा लॉकडाउन अवधि में होम डिलीवरी पर तत्काल रोक लगाने पर आभार व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने कोरोना वैक्सिनेशन अभियान में पूरे प्रदेश में व्यापारी वर्ग अपने टीम के साथ शासन का सहयोग करने की बात कही।
प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने पत्र में लिखा है कि हम राज्य सरकार द्वारा अपने राज्य में कोरोना के प्रकोप से उत्पन्न विनाशकारी आपदा को कम करने के लिए और इस कठिन समय में छत्तीसगढ़ के नागरिकों की रक्षा के लिए आपके नेतृत्व में किए गए उपायों के लिए आभार व्यक्त करते हैं। हमें यकीन है कि आपके द्वारा अपनाये जाने वाले ये सहायक उपाय हमारे राज्य में कोरोना को नियंत्रित करने में मदद करेंगे ।
आपके द्वारा इस कठिन समय में राज्य के व्यापारियों के हित में उठाए गए महत्वपूर्ण कदम जिसमें आपके द्वारा ई-कामर्स यथा अमेजन, फ्लिपकार्ट द्वारा इस लॉकडाउन अवधि में गैर आवश्यक सामान की होम डिलीवरी पर त्वरित निर्णय लेते हुए तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया, इससे राज्य का व्यापारी वर्ग अभिभूत है और व्यापारी वर्ग के हितार्थ लिए गए निर्णयों से विगत वर्ष की भांति जल्द ही राज्य की आर्थिक गतिविधियां फिर से पटरी पर आ जाएंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!