नई दिल्ली @ news-36. चेन्न्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले में धोनी के धुरंधरों एकतरफा जीत हासिल की। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में साउथ इंडिया की दो टीम की टक्कर थी, जहां धोनी के चेन्नई सुपर किंग्स ने मुकाबले में तीन विकेट से जीत दर्ज की। यह छह मैच में पांचवीं जीत है। इसी के साथ चेन्नई ने अंक तालिका में दुसरे नंबर एक पोजिशन हासिल कर ली।
सीएसेक के लिए फफ डुप्लेसिस और ऋ तुराज गायकवाड़ यानी इन दोनों ही बल्लेबाजों ने मिलकर टीम के लिए दोनों 10 ओवर में 90 रन जोड़ डाले। दोनों ही बल्लेबाजों ने अपने अपने अर्धशतक जमाते हुए टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। डु प्लेसिस ने पहले 32 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से पचास रन पूरे किए. इसके बाद 36 गेंद पर 7 चौके जमाते हुए रितु ने भी अर्धशतक जमाया।और टीम ने 18.3 ओवर पर अपने 172 के लक्ष्य को पार कर लिया।