छत्तीसगढ़ सरकार वैक्सीनेशन के नाम पर लोगों को पीड़ा दे रहे हैं – सांसद बघेल

2157
Advertisement only

भिलाई @ News-36.प्रदेश सरकार के खिलाफ दुर्ग से भाजपा सांसद विजय बघेल एक बार फिर मुखर हुए हैं। सांसद बघेल ने प्रदेश में चल रहे वैक्सीनेशन पर सरकार की नीति को लेकर सवाल उठाया है। सांसद ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए। जिसमें भूपेश सरकार पर करारा तंज कसा है। सांसद विजय बघेज ने अपने अलग-अलग ट्वीट में सरकार को घेरते हुए दिख रहे हैं। सांसद ने सीएम भूपेश पर तंज कसते हुए कहा है कि, अपने आप को दुनिया का सबसे बुद्धिमान समझने वाले, उच्च अधिकारियों के साथ बेहूदगी पूर्ण व्यवहार करने वाले, अव्यहारिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अव्यहारिक फरमान की धज्जियां उड़ गई है।
18 से 45 वर्ष के लोगों के लिए 1 मई को पूरे दुर्ग जिले में मात्र 15 वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गये। जिसमे पहले दिन मात्र 169 अंत्योदय कार्डधारियों ने वैक्सीन लगवाये। सीएम भूपेश बघेल के भिलाई-3 निवास के पीछे स्थित शासकीय स्कूल में एक भी व्यक्ति वैक्सीन लगवाने नहीं गये। उनके विधानसभा पाटन में मात्र 2 वैक्सीन केंद्र बनाए थे जिसमें सिर्फ 20 लोगों ने वैक्सीन लगवाये। अंत्योदय वर्ग के लोगों को भी पीड़ा पहुँचा रहे हैं। कोरोना से सभी वर्ग के लोग प्रभावित हो रहे हैं।

Previous articleJob Alert : राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक लिमिटेड ने मैनेजर पद के लिए मंगाए आवेदन
Next articleविधायक देवेन्द्र ने किया पलटवार, कहा सांसद केवल राजनीति कर रहे हैं, सीएम के बजाय पीएम को ट्वीट कर क्यों नहीं मांगते प्रदेश के लिए वैक्सीन