ब्रेकिंग : स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना की पहली खुराक देने में छत्तीसगढ़ नंबर-1

1942
Advertisement only

नई दिल्ली @ news-36.नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना की पहली खुराक देने में देश में छत्तीसगढ़ नंबर वन पर है वहीं मध्यप्रदेश दूसरे स्थान पर है। पॉल ने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि देशभर में औसत 89 फीसदी स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है। छत्तीसगढ़ में 99 फ ीसदी, मध्यप्रदेश में 96 फ ीसदी, राजस्थान में 95 फीसदी स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दी गई है। दिल्ली में यह 78 फ ीसदी है।

फ्रंट लाइन वर्कर्स के वैक्सीनेशन में गुजरात पहले स्थान पर
डॉ. वीके पॉल ने कहा कि देशभर में औसत पहली डोज 82 फीसदी फं्रटलाइनवर्कर्स को दी गई है। गुजरात में 93 फीसदी , राजस्थान में 91 फीसदी और मध्य प्रदेश में 90 फीसदी फ ्लाइन वर्कर्स को पहली डोज दी गई है। दिल्ली में यह 80 फीसदी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी दी अहम जानकारी
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में 11 राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख से ज्यादा है। वहीं, आठ राज्य ऐसे हैं जहां सक्रिय मामले 50 हजार से एक लाख के बीच हैं। 17 राज्यों में 50 हजार से कम सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ ऐसे राज्य हैं जहां बड़ी संख्या में मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही इन राज्यों में सक्रिय मामलों में कमी भी दर्ज की जा रही है।

संक्रमण दर घटी
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 1 सप्ताह में 18 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश पॉजिटिविटी रेट कम हुई है। देशभर में पॉजिटिविटी रेट जो 21.9 फ ीसदी थी, वो अब 19.8 फीसदी रह गई। उन्होंने कहा कि देश में 24 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां 15 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है। 5-15 फीसदी पॉजिटिविटी रेट 10 राज्यों में है। 5 फीसदी से कम पॉजिटिविटी रेट 3 राज्यों में है।

Previous articleबड़ी खबर : महामारी में जान गंवाने वाले प्रदेश के 411 शिक्षकों के आश्रितों को नहीं हुआ क्लेम का भुगतान
Next articleबड़ी खबर : राज्य ओपन स्कूल में 9 से 12वीं तक वर्चुअल होगी पढ़ाई, प्रवेश की तैयारी शुरू