Homeधर्म-समाजमुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को श्रावण मास की दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को श्रावण मास की दी शुभकामनाएं

रायपुर @ news-36. ,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भगवान शिव की आराधना के प्रतीक पवित्र श्रावण मास के 25 जुलाई से शुभारंभ पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर श्री बघेल ने प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। श्री बघेल ने कहा कि सावन मास के प्रारंभ के साथ ही शिव जी की विशेष आराधना शुरू हो जाती है। विशेष रूप से श्रद्धालु पूरे भक्तिभाव से सावन सोमवार को शिवजी का व्रत रखते हैं। मुख्यमंत्री ने आम जनता से अपील की है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है इसलिए कोरोना से बचाव के लिए जारी सभी प्रोटोकाल का पालन करते हुए शिव आराधना करें। उन्होंने महादेव से सभी लोगों की रक्षा के लिए के लिए प्रार्थना की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!