Homeधर्म-समाजननिहाल पहुंचे मुख्यमंत्री, बसन्ता बाई परगनिहा को दी श्रद्धाजंलि

ननिहाल पहुंचे मुख्यमंत्री, बसन्ता बाई परगनिहा को दी श्रद्धाजंलि

बेमेतरा @ News-36.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को बेमेतरा जिले के ग्राम टकसींवा (ब्लॉक बेरला) पहुंचकर मुकुंदलाल परगनिहा की माता स्वर्गीय श्रीमती बसन्ता बाई परगनिहा को श्रद्धांजलि दी। परिवारजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की। मुख्यमंत्री ने अपने ननिहाल में परिजनों से आत्मीय मुलाकात की।

बता दें कि श्रीमती बसन्ता बाई का निधन रविवार 18 जुलाई को हो गया था। मुख्यमंत्री बघेल ने अपने ननिहाल पहुंचकर अपने बचपन से जुड़ी स्मृतियों को ताजा किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि दशहरा, दीपावली, शीतकालीन और गर्मी की छुट्टियों में अपने ननिहाल आया करते थे। इस अवसर पर विधायक बेमेतरा आशीष कुमार छाबड़ा, कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान, पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार कुजुर, शीतल प्रसाद परगनिहा, राघवेन्द्र परगनिहा, हिरेन्द्र, लोकेश्वर एवं हिरेश, सुरेश, कमलेश परगनिहा मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!