रायपुर @ News-36. प्रदेश के नगरीय निकाय क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में राज्य के सभी नगर निगमों के महापौर और नगर निगम आयुक्तों की वर्चुअल बैठक शुरू हो गई है। बैठक मुख्यमंत्री निवास में हो रही है सभी वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ गए हैं। मुख्यमंत्री प्रदेश के सभी 14 नगर पालिक निगम के आयुक्त सहित जनप्रतिनिधियों से कोरोना संक्रमण की रोकथाम, उपचार एवं टीकाकरण शिविर की समीक्षा करेंगे और कोरोना से बचाव के तरीकों के सम्बन्ध में जरूरी दिशा निर्देश देंगे।