HomeAdministrationगांव में हो रही थी बाल विवाह, बारात से पहले पहुंच गई...

गांव में हो रही थी बाल विवाह, बारात से पहले पहुंच गई जिला प्रशासन की टीम

रायपुर @ news-36. महिला बाल विकास ´विभाग एवं पुलिस विभाग की तत्परता की वजह से दो नाबालिग का विवाह होने से बच गया। जिला प्रशासन की सयुंक्त टीम ने कार्रवाई करते परिवार को समझाइश देकर विवाह को रोकने का आग्रह किया। जिस पर कन्या पक्ष के परिवार वाले सहमत हो गए।
कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर जिलें में किसी भी नाबालिगों का शादी ना हो इसके लिए टीम बनाई गई है। जो गांव वालों के माध्यम से नजर रखी जा रहीं हैं। 30 अप्रैल को पलारी विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत भवानीपुर में बाल विवाह होने की सूचना जिला प्रशासन को प्राप्त हुई। सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम गांव में पहुंचकर कन्या की अंकसूची का अवलोकन किए जिसमें कन्या का उम्र 18 वर्ष से कम पाया गया। टीम के अधिकारियों ने परिवार के सदस्यों एवं बुजुर्गों को बाल विवाह न करने का आग्रह किया। साथ ही सामाजिक कुरितियों एवं उस पर दंडात्मक कार्रवाई की जानकारी दी। जिस पर परिवार के सदस्य विवाह रोकने हेतु सहमत हो गए तथा परिवार के सदस्यों से घोषणा पत्र भरवाए गया।
@ news-36. पिता ने बालिग होने पर करेंगे विवाह
लड़की के पिता ने कहा कि बालिग होने पर ही हम अब कन्या का विवाह करेंगे। महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी एल आर कच्छप ने बताया कि कन्या का विवाह 1 मई को रायपुर जिला के अंतर्गत नगर पंचायत आरंग निवासी के लड़के के साथ में तय हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही मैंने रायपुर महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी से मोबाईल पर चर्चा कर रायपुर जिले की होने वाली विवाह की वस्तु स्थिति से अवगत कराया। जिस पर जिला प्रशासन रायपुर की टीम भी वर पक्ष के गांव में पहुंचा एवं पहुंचकर लड़की नाबालिक होने एवं 18 वर्ष कम होने की सूचना वर पक्ष के परिजनों को दी गई। साथ ही परिवार के सदस्यों को समझाया गया एवं विवाह रोकने हेतु अनुरोध किया गया। जिस पर लड़कें पक्ष वाले भी विवाह रोकने हेतु सहमत हो गए। साथ ही उनसें भी घोषणा पत्र भरवाया गया।
@ news-36. तीन माह में 17 नाबालिगों का विवाह रुकवाया
टीम 3 माह के अंदर बाल विवाह के 17 मामले रुकवा चुके हैं। जिसमें विकासखंड बिलाईगढ में 3, कसडोल में 6,भाटापारा में 5,पलारी में 2,सिमगा में 1 बाल विवाह के प्रकरण शामिल है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!