HomeEntertainmentCrimeबीच सड़क "रोशनी" को लेकर लड़ भिड़े बचपन के दोस्त, उनमें एक...

बीच सड़क “रोशनी” को लेकर लड़ भिड़े बचपन के दोस्त, उनमें एक पहुंच गया सलाखों के पीछे

न्यूज डेस्क @ News-36. नशे की हालत में व्यक्ति जघंन्य अपराध कर बैठता है और उसे अपराध को लेकर तब तक कोई मलाल नहीं होता। जब तक कि नशा उतर न जाए, लेकिन तब तक बहुत देर हो जाती है। वह अपने को एक आरोपी के रूप में सलाखों के पीछे ही पाता है। तब उनके पास स्वयं को कोसने के अलावा कुछ भी नहींं रह जाता। एक ऐसी ही घटना बेमेतरा जिले में हुई है। जहां दोस्त ने नशे की हालत में अपने बचपन के दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। इस कृत्य के लिए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

थाना प्रभारी नासीर खान के अनुसार थान खम्हरिया-थाना क्षेत्र के टिपनी से सैगोना मार्ग बनरांका के पूर्व मुख्य मार्ग पर २२ जुलाई की रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या करने की सूचना मिली थी। इसी बात को लेकर सूरज गंधर्व पिता परदेशी गंधर्व ३१ वर्ष से कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उन्होंने अपने दोस्त की हत्या करने का जुर्म कबूल लिया।

पुलिस ने बताया कि मृतक सुरेश उर्फ भुरू राम साहू पिता बलदेव साहू ३१ वर्ष और आरोपी सूरज गंधर्व दोस्त हैं। दोनों चिखली के रहने वाले हैं। दोनों थान खम्हरिया में ड्राइवरी काम करते थे। २२ जुलाई की रात्रि में घर लौटते समय दोनों ने एक साथ शराब पीए और अपने-अपने मोटर सायकल से थानखम्हरिया से चिखली के लिए टिपनी बनरांका मुख्य मार्ग से जा रहे थे। रात्रि होने की वजह से अंधेरा था और बारिश की वजह से गाड़ी चलाने में दिक्कत हो रही थी। इतने में सुरेश ने मेरे बाइक का लाइट अधिक है बोलने पर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ। इस पर सूरज गंधर्व ने अपने दोस्त सुरेश के गले और पेट पर चाकू से वार कर दिया। जिससे सुरेश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!