नई दिल्ली @ News-36. राहुल की कप्तानी पारी और क्रिस गेल की तूफानी पारी के दम पर पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंसको 9 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पंजाब अंक तालिका में पांचवे स्थान पर पहुंच गई है।
पंजाब की दूसरी जीत
पंजाब किंग्स को लगातार तीन मैंचों में हार का सामना करना पड़ा है। हार की हैट्रिक के बाद मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हराकर आखिरकार सीजन की दूसरी जीत दर्ज की। बता दें कि आईपीएल का यह मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। जहां
पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। जवाब में मुंबई ने रोहित शर्मा (63) और सूर्यकुमार यादव (33) की पारियों के दम पर 131 रन का स्कोर बनाया। जिसे पंजाब ने 2 विकेट खोकर 17.4 ओवर में ही 131 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया।