रायपुर @ News-36. कोतवाली पुलिस ने निलबित ADG G P singh के परिजनो को नोटिस जारी कर कहा है कि वह जीपी सिंह को सूचित करें कि वे थाने आकर अपना बयान दर्ज करवाएं. पुलिस ने चेतावनी भी दी कि अगर थाने आकर जीपी बयान दर्ज नहीं करवाते हैं, तो पुलिस तलाशी शुरू करेगी.जीपी सिंह थाने में पेश नहीं होते हैं, तो पुलिस आगे की कार्रवाई करते हुए कभी भी गिरफ्तारी कर सकती है.
बता दें कि 1 जुलाई को ACB और EOW की जांच टीम जीपी सिंह के सरकारी बंगले में दबिश दी थी. करीब तीन दिन तक चली छापेमार कार्रवाई में करोड़ों रुपये बरामद किए गए थे, जिसके बाद ACB की टीम ने जीपी सिंह पर धारा 13 (1)बी, 13 (2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम यथा संशोधित 2018 के और आय से अधिक और राजद्रोह जैसे मामलों में जीपी सिंह के खिलाफ बीते 8 जुलाई को एफआईआर दर्ज हुआ था. ईसके बाद से पुलिस ने जीपी सिंह के करीबी लोगों को सर्विलांस में रखा गया है.