HomeUncategorizedCBSE Exam Update : जून के आखरी सप्ताह में हो सकता है...

CBSE Exam Update : जून के आखरी सप्ताह में हो सकता है कक्षा-12वीं की परीक्षा

  • केन्द्रीय रक्षा मंत्री की अध्यक्षता में चल रही बैठक समाप्त
  • दिल्ली को छोड़ सभी राज्य 12वीं की परीक्षा के लिए तैयार

नई दिल्ली @ news-36.केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में कक्षा-12वीं और इंट्रेस एग्जाम को लेकर चल रही हाई लेवल की मीटिंग खत्म हो गई है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली को छोड़कर सभी राज्य कक्षा-12वीं की परीक्षा लेने के लिए तैयार हो गया है। जिसमें पेपर डिस्क्रप्टिव टाइप के बजाय ऑब्जेक्टिव टाइप के होगी। बैठक में सीबीएसई ने कहा कि वो जून के आखिरी सप्ताह में परीक्षा कराया जा सकता है।

1 जून को डेट का ऐलान किया जाएगा
1 जून को डेट का एलान किया जाएगा। बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से सभी राज्यों के शिक्षा बोर्डों, सीबीएसई, आईसीएसई ने 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। साथ ही एनटीए समेत राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन करने वाली अन्य संस्थाओं ने भी परीक्षाएं स्थगित की हुई हैं।

होम सेंटर पर फोकस
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली को छोड़कर सभी राज्य 12वीं की परीक्षा के लिए तैयार दिखे। परीक्षा होम सेंटर पर ही आयोजित की जाएंगी। पासवर्ड प्रोटेक्टेड ई-पेपर सेंटर पर भेजा जाएगा। बता दें कि सीबीएसई बोर्ड कक्षा-12वीं की परीक्षा को लेकर मौजूद असमंजस की स्थिति के बीच यह हाई लेवल बैठक बुलाई गई थी। जिसमें केंद्र और राज्य सरकारों की संयुक्त बैठक में परीक्षा को लेकर कई पहलुओं पर चर्चा की गई। वर्चुअल बैठक में केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, प्रकाश जावड़ेकर के अलावा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव समेत कई अधिकारी शामिल हुए थे।

उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा..
परीक्षा को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार से कहा कि छात्रों को टीका लगाने से पहले 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं कराना बहुत बड़ी गलती साबित होगी। उन्होंने कहा कि, केंद्र को 12वीं कक्षा के छात्रों के टीकाकरण के संबंध में फाइजर से बात करनी चाहिए। सिसोदिया ने कहा कि 12वीं कक्षा के 95 प्रतिशत छात्र 17.5 साल से अधिक की आयु के हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र को विशेषज्ञों से बात करनी चाहिए कि क्या उन्हें कोविशील्ड, कोवैक्सीन टीका लगाया जा सकता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!