Homeराज्यबड़ी खबर: कक्षा-12वीं के विद्यार्थी घर बैठे ही देंगे परीक्षा

बड़ी खबर: कक्षा-12वीं के विद्यार्थी घर बैठे ही देंगे परीक्षा

भिलार्ई @ news-36.छत्तीसगढ़ के विद्यार्थी कक्षा-12वीं की परीक्षा घर बैठे ही देंगे। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल के मुताबिक 1 जून से 5 जून तक परीक्षार्थी प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका ले सकेंगे।
अगर किसी कारणवश परीक्षार्थी ने 1 जून को प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका लिया है हो तो उसे 6 जून को उत्तर पुस्तिका जमा करना होगा। अगर कोई समय के भीतर उत्तर पुस्तिका जमा नहीं करता है, तो उसे अनुपस्थित माना जाएगा। इस उत्तर पुस्तिका को लेने और जमा करने के लिए छुट्टी के दिन भी परीक्षा केंद्र कार्यालय खुले रहेंगे। परीक्षार्थी को खुद ही सारे उत्तर पुस्तिका पर अपने जवाब लिखने होंगे। उत्तर पुस्तिका पर नाम रोल नंबर विषय को अपनाना होगा जितनी भी जमा कराने होंगे अगर खाली रह जाती है तो उसे भी जमा करना होगा

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!