नई दिल्ली @ News-36. केन्द्रीय माध्यिक शिक्षा बोर्ड 12वी का रिजल्ट शुक्रवार दोपहर 2 बजे जारी करेगा। छात्र छात्राएं सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और उमंग एप के जरिए 12वीं का रिजल्ट देख सकेंगे। इसके अलावा, छात्र एसएमएस के जरिए भी बारहवीं का रिजल्ट मंगा सकेंगे। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 31 जुलाई तक 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करने के निर्देश दिए थे। पिछले साल की तरह ही इस साल भी बोर्ड बारहवीं कक्षा का रिजल्ट पहले जारी कर रहा है। इसके बाद अब बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा।