Homeराज्यअन्नदाता सम्मेलन में शामिल हुए सीएम,पैरादान करने वाले किसानों को किया सम्मान

अन्नदाता सम्मेलन में शामिल हुए सीएम,पैरादान करने वाले किसानों को किया सम्मान

राजनांदगांव .मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को राजनांदगांव जिले के ग्राम भर्रेगांव में विशाल किसान अन्नदाता सम्मेलन को संबोधित किया। जहां उन्होंने कहा कि, वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य, ऋण वितरण, वसूली में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समिति प्रबंधकों को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पैरादान की अपील पर प्रदेश के किसानों ने लगभग 15 लाख क्विंटल से अधिक पैरा गौठानों में दान किया है। इस क्षेत्र के 12 हजार 230 किसानों ने भी 414 गौठानों में लगभग 95 हजार 680 क्विंटल पैरादान कर सराहनीय काम किया है। इससे मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था हो सकेगी।

पैरादान करने वाले किसानों को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में पैरादान करने वाले कृषकों संजय चंद्राकर, बल्दाऊ वैष्णव, लच्छु चंद्राकर, संजय झा, सुभाष निर्मलकर, भागवत वर्मा, युगल सिन्हा, राजेश चंद्राकर, गजाधर साहू, महेन्द्र चंद्राकर, दुर्गेश्वर साहू, मनीष साहू, सुशील ठाकुर, सुखीत देवांगन, चोवाराम साहू, बाबूलाल लोधी, उमाशंकर लोधी, शत्रुहन वर्मा, कमलेश वर्मा, मोतीलाल वर्मा, गुलशन वर्मा, चंपालाल चंद्राकर, प्रवीण चंद्राकर, ताम्रध्वज साहू, नारद साहू, जीवन लाल साहू, सुग्रीव साहू, महेश दिवाकर, ईश्वर ठाकुर, राजेश साहू, कुलदीप साहू, युवराज यादव, ईश्वर कुमार, संतोष ठाकुर, जितेन्द्र पटेल, बिसेलाल साहू, सुर्यकांत गुप्ता, टोकेश चंद्राकर, अभिषेक चंद्राकर, जीवन साहू, देवशरण वर्मा, दिलीप नेताम, बिसम्बर साहू, मदन साहू, हिन्दुराव साहू, राजेन्द्र साहू एवं राष्ट्रीय एकता महिला समूह को सम्मानित किया।

उत्कृष्ट समिति प्रबंधक

मुख्यमंत्री ने प्राथमिक कृषि साख समिति पनियाजोब के समिति प्रबंधक भीखमचंद जैन, प्राथमिक कृषि साख समिति तुमड़ीबोड़ के समिति प्रबंधक छबील निषाद, प्राथमिक कृषि साख समिति सुरगी के समिति प्रबंधक जितेन्द्र चंद्राकर, प्राथमिक कृषि साख समिति अर्जुनी के समिति प्रबंधक लीखन सोनकर, प्राथमिक कृषि साख समिति सड़क चिरचारी के समिति प्रबंधक मुकेश मिश्रा, प्राथमिक कृषि साख समिति घुमका के पर्यवेक्षक व समिति प्रबंधक गजेन्द्र भारद्वाज, प्राथमिक कृषि साख समिति मटिया के समिति प्रबंधक ईश्वर मंडावी, प्राथमिक कृषि साख समिति विचारपुर के समिति प्रबंधक गंगाराम साहू, प्राथमिक कृषि साख समिति के सीतागोटा के समिति प्रबंधक प्रकाश भैंसारे, प्राथमिक कृषि साख समिति ढाबा के समिति प्रबंधक हुपेन्द्र देशमुख को सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें: महिला सशक्तिकरण सिर्फ सामाजिक न्याय का मुद्दा नहीं है,बल्कि यह आर्थिक विकास के लिए भी महत्वपूर्ण है: राष्ट्रपति मुर्मू

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!