किसानों से अपील कराएं आधार अपडेट एवं ई-केवायसी
बेमेतरा.कलेक्टर पी.एस.एल्मा गुरुवार को अचानक बेरला तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण किया। कार्य लेकर पहुंचे लोगों से चर्चा की उनकी समस्याएं सुनी और अधिकारियों को निराकरण के निर्देश भी दिए। उन्होंने तहसील कार्यालय में राजस्व पंजी का अवलोकन किया और तहसीलदार को नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के प्रकरणों को जल्द निराकरण के निर्देश दिए।
किसानों के आधार सीडींग एवं ई-केवाईसी को जल्द से जल्द अपडेट कराने के निर्देश दिए। वहीं कतार में खड़ें लोगों से भी चर्चा की और लोक सेवा केन्द्र के संचालक जन्म, मृत्यु, आय, निवासी और जाति प्रमाण पत्र के लिए प्राप्त आवेदनों की जांच कर वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने जनपद पंचायत बेरला का भी निरीक्षण किया। लोक सेवा केन्द्र में प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली।अधिकारियों को शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने और गोठानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा ब्लॉक संसाधन केंद्र का भी जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम, जनपद पंचायत के अध्यक्ष और सीएमओ भी मौजूद रहे।
किसानों से अपील कराएं आधार अपडेट एवं ई-केवायसी
भारत सरकार द्वारा संचालित किसी भी योजना में जो मानदेय/अनुदान का लाभ दिया जाता है। उसे आधार बेस्ड पेमेंट मोड कर दिया गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आधार सीडींग एवं ई-केवायसी नहीं होने के कारण अनके कृषकों के बैंक खाते में अनुदान की राशि का भुगतान नहीं हुआ है। जिससे उनको इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे किसानों को आगामी 13वीं किस्त राशि का भुगतान हेतु आज गुरुवार को विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम पंचायत अंधियारखोर में आधार अपडेट एवं ई-केवासयी कराने हेतु कृषि विभाग के माध्यम से ग्राहक सेवा केन्द्र से समन्वय स्थापित कर शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 36 कृषकों ने अपना आधार अपडेट एवं ई-केवायसी करवाया। इसी प्रकार संबलपुर में भी 18 किसानों का ई-केवायसी कराया गया। पंजीकृत लाभार्थी किसान भाइयों से आग्रह है कि वे अपना आधार सीडींग एवं ई-केवायसी कराएं जिससे इस योजना का लाभ मिल सके।
यह भी पढ़ें: अन्नदाता सम्मेलन में शामिल हुए सीएम,पैरादान करने वाले किसानों को किया सम्मान