भिलाई @ news-36. नगर निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने निगम क्षेत्र के उद्यान और हाउसिंग बोर्ड बाजार स्थित पौनी पसारी योजना के तहत निर्मित चबूतरों का निरीक्षण किया। अधिकारियों को कलस्टर बनाकर उद्यानों की सफाई कराने के निर्देश दिए।
आयुक्त ने वार्ड 27 घासीदास नगर में अमृत मिशन के तहत बने उद्यान का निरीक्षण किया। वहीं जोन-02 की आयुक्त व अभियंताओं को 4 – 5 गार्डन का क्लस्टर बनाकर सफाई कराने कहा। साथ ही पौनी पसारी योजना के तहत बनाए गए चबूतरे व शेड का निरीक्षण किए इससे लगा हुआ सब्जी मंडी भी है। इसे देखते हुए स्थल पर पानी, सफाई, प्रसाधन, पार्किंग, विद्युत सहित मूलभूत व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
इन उद्यानों की सफाई
निगम के अधिकारियों ने बताया है कि, गणेश उद्यान, साईं गार्डन, शिवाजी उद्यान, बक्शी उद्यान, शास्त्री उद्यान, मिलेनियम उद्यान, गांधी उद्यान, अमृत मिशन के तहत निर्मित जुनवानी -खम्हरिया, मैत्री विहार, हुडको प्रियदर्शनी परिसर, बापूनगर, टाटालाईन कोहका, हाससिंग बोर्ड के उद्यानों की पाथवे की सफाई चल रही है। खरपतवार और पेड़ों की छंटाई कार्य किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त अशोक द्विवेदी, जोन आयुक्त पूजा पिल्ले, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा, ईई टीके रणदीवे, कुलदीप गुप्ता, शंकर सुमन मरकाम, निकहत सबरीन, प्रकाश अग्रवाल, अंजनी सिंह उपस्थित थे।