Homeनिकायसरप्राइज चेकिंग में खुली मनमानी की पोल, कम्प्यूटर ऑपरेटर को शोकॉज नोटिस

सरप्राइज चेकिंग में खुली मनमानी की पोल, कम्प्यूटर ऑपरेटर को शोकॉज नोटिस

रिसाली @ news-36.सूचना के दिए बगैर ड्यूटी से गायब कम्प्यूटर ऑपरेटर को नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं इसी विभाग के लिपिक को प्रभार नहीं सौपने पर सोमवार तक का अल्टीमेटम दिया है।

दरअसल में शनिवार को निगम आयुक्त सर्वे पानी टंकी ऑफिस पहुंचे। सबसे पहले राजस्व विभाग कार्यालय गए। जहां उन्होंने राजस्व वसूली के साथ ही राशन कार्ड बनाने, संशोधन कराने जमा किए गए आवेदनों की समीक्षा की। आयुक्त ने प्रभारी अधिकारी हरचरण सिंह अरोरा को निर्देश दिए कि, निर्धारित समय में आवेदनों का निराकरण करे। इसके बाद आयुक्त जन्म-मृत्यु पंजीयन कार्यालय पहुंचे, जहां कम्प्यूटर ऑपरेटर राज नंदनी पांडे गायब होने पर होने पर नाराजगी जताई। स्टेनो को ऑपरेटर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। लिपिक कादिर खान को आदेश के बाद भी प्रभार नहीं सौपने पर सोमवार तक की मोहलत दी।

बनेगा रिकार्ड रूम
आयुक्त इस दौरान बंटवारे के बाद भिलाई नगर पालिक निगम से मिले दस्तावेज (फाइल) का भी अवलोकन किया। आयुक्त ने दस्तावेजों को सहेजने के लिए पृथक से रखने रिकार्ड रूम बनाने के निर्देश दिए। उपअभियंता गोपाल सिन्हा को रिकार्ड रूम का प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करने कहा।

सफाई नहीं होने पर जताई नाराजगी
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने गंदगी देख कर्मचारियों पर भड़क गए। लेखा विभाग के प्रभारी पर नाराजगी जताते हुए लेखा कक्ष की बालकनी में लगे नल और पाइप लाइन को तत्काल सुधार करने और दीवार पर उगी झाडिय़ो की सफाई कराने के निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!