Homeराजनीतिसियासी पैंतरेबाजी:आर्थिक सहायता और स्वेच्छानुदान जैसे योजना के नाम पर भ्रामक प्रचार,मामला...

सियासी पैंतरेबाजी:आर्थिक सहायता और स्वेच्छानुदान जैसे योजना के नाम पर भ्रामक प्रचार,मामला पहुंचा थाने

भिलाई.छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने में काफी समय है, लेकिन शहर में सियासी पैतरेंबाजी अभी से शुरू हो गई है। शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर हितग्राहियों से संपर्क साध रहे हैं तो कुछ लोगों की अनभिज्ञता का फायदा उठाते हुए गलत तरीके से प्रचार कर रहे हैं। जरूरतमंदों के लिए बनाई गई मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता और स्वेच्छानुदान जैसे योजना के नाम पर भ्रामक प्रचार कर अपनी जेबें भर रहे हैं।

हाल ही में इसी तरह का मामला भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र से आया है। जहां आर्थिक सहायता योजना के नाम पर  रहवासी क्षेत्र में गलत तरीके से प्रचार जा रहा है। शासन से आर्थिक सहायता दिलाने के नाम पर गली मोहल्ले में आवेदन पत्र बांटा जा रहा है। जानकारी मिलने पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सिटी कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। पुलिस से दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

इस मामले में पूर्व पार्षद सूर्यकांत सिन्हा का कहना है कि इस तरह की शिकायतें सबसे पहले सेक्टर 4 से आई थी। परंतु शुक्रवार को सेक्टर 6 की रहने वाली उनके परिचित की महिला ने आवेदन के बारे में बताया और आवेदन के बदले में पैसे देने की बात कही। तब उन्होंने आसपास के अन्य लोगों से पूछताछ की,तो पता चला कि एक महिला ने सेक्टर 6 के रहवासियों के बीच जाकर फार्म के बारे में प्रचार किया है और उन्ही ने लोगों को फार्म उपलब्ध करवाया है। फार्म के एवज में कुछ लोगों से राशि भी लिया है और उस फार्म को भरकर,आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कापी के साथ पार्षद से सत्यापित करवाने के बाद ही विधायक कार्यालय में जमा करने के लिए कहा गया है।

अपने वार्ड के बजाय दूसरे वार्ड के पार्षद से सत्यापन, इसलिए हुई आशंका

पूर्व पार्षद सूर्यकांत का कहना है कि दुष्प्रचार की आशंका तब हुई जब उन्होंने सेक्टर 6 के लोगों को सेक्टर 4 के पार्षद से फार्म को सत्यापित कराने की बात कही। उनका कहना है कि फार्म बांटने वाली महिला पहले सेक्टर 6 में रहती थी। अब वह यहां नहीं रहती है। उन्होंने ही अपने पहचान वालों को प्रिटेंड फार्म लाकर दिया और उसे सेक्टर-4 के पार्षद से सत्यापित करवाने के बाद ही सेक्टर 5 विधायक कार्यालय में जमा करने का सुझाव दिया है। फार्म के आधार पर ही आर्थिक सहायता योजना के तहत राशि मिलने की बात कही। जबकि आर्थिक सहायता के लिए जरूरतमंद लोग तो स्वयं विधायक या मंत्री से मुलाकात कर आवेदन करते हैं। किसी से फार्म को सत्यापित कराने की जरूरत ही नहीं पड़ता। इससे स्पष्ट है कि जानबूझकर कुछ लोगों ने दुष्प्रचार की नीयत से ऐसा काम किया है।

सभापति साहू के नेतृत्व में की शिकायत

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम सभापति गिरवर बंटी साहू के नेतृत्व में शुक्रवार को सिटी कोतवाली थाना में शिकायत की है। पुलिस से शासकीय योजनाओं का दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को दिए गए आवेदन में यह कहा गया है कि भिलाई नगर विधायक कार्यालय से न तो किसी को कोई फार्म बांटने के लिए कहा गया है और न ही कार्यालय से किसी को नियुक्त किया गया है। जो भी लोग इस तरह के कार्य कर रहे हैं उनके बारे में पता लगाया जाए और कार्रवाई किया जाए।

वर्जन

कार्यकर्ताओं के माध्यम से शिकायत मिली है। इसकी जांच की जानी चाहिए,ताकि इसके पीछे कौन लोग हैं। ऐसा करने के पीछे उनकी क्या मंशा है, यह पता चल सके। जांच में जिस किसी का नाम सामने आ जाए। उसके बाद पुलिस को उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।

देवेन्द्र यादव, विधायक, भिलाई नगर विधानसभा

यह भी पढ़ें:सीएम बघेल ने पीएम मोदी से जनगणना कराने की मांग,लाइट मेट्रो सर्विस के लिए मांगा सहयोग

फ्लाईओवर निर्माण में देरी पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी, अब एसडीएम करेंगे कार्य की मानिटरिंग

रविवार को सजेगी किसान मंडी, उपभोक्ता और कोचियों को बेचेंगे ताजी सब्जियां

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!